सफेद सोना बारिश से हुआ खराब, किसान परेशान
वर्धा सफेद सोना बारिश से हुआ खराब, किसान परेशान
डिजिटल डेस्क, वर्धा। बीते दो दिन से बदरीला मौसम व रूक-रूक कर कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है। जिससे सफेद सोना खराब होने तथा सोयाबीन की फसल की कटाई रूकने जैसी समस्या हुई है। इस कारण किसानों में नए मौसम की फसल को लेकर काफी चिंता दिखाई दे रही है। बता दें कि इस वर्ष किसानों को नए मौसम की फसल लेने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा है। जैसे-तैसे फसल खड़ी हुई तो कटाई के समय बारिश की वजह से जिले में फसल खराब होने की स्थिति निर्माण हो रही है। बीते कुछ दिनों से मौसम में गर्मी बढ़ने से शनिवार 16 अक्टूबर की दोपहर से जिले में कहीं रूक-रूक के तो कहीं झमाझम बारिश हुई, वही मौसम शनिवार रात को था।
रविवार के सुबह से हलकी बूंदाबांदी तथा बदरीले मौसम के कारण हवाओं में नमी रही है। मौसम विभाग ने ऐसे ही हालात और तीन-चार दिन रहने की आशंका जताई है।