जिला स्टेडियम के लोकार्पण समारोह की निमंत्रण पत्रिका को लेकर मचा बवंडर
चंद्रपुर जिला स्टेडियम के लोकार्पण समारोह की निमंत्रण पत्रिका को लेकर मचा बवंडर
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर जिला क्रीड़ा संकुल में होनेवाले 400 मी.सिंथेटिक रनींग ट्रैक, नैचरल ग्रॉस फुटबॉल मैदान व अन्य क्रीड़ा सुविधाओं का लोकार्पण व वॉकिंग ट्रैक का भूमिपूजन समारोह विवादों में घिरता नजर आ रहा है। सरकारी पत्रिका के अलावा भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों ने एक स्वतंत्र पत्रिका छापकर कार्यक्रम को हायजैक करने का प्रयास किया है। इस पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रसिद्धि के लिए भाजपा पदाधिकारी इस तरह का प्रयास कर रहे हैं। उधर जिला क्रीड़ा अधिकारी निमंत्रण पत्रिका में खेल मंत्री का नाम डालना ही भूल गए थे।
चूक ध्यान में आते ही आनन-फानन में कुछ नई पत्रिका बनाई गई। उधर पूर्वसूचना न देने की बात कहते हुए चंद्रपुर के विधायक जोरगेवार ने जिलाधिकारी को पत्र देकर पत्रिका से नाम हटाने की बात कही है। ज्ञात हो मनपा के मौलाना अबुल कलाम आजाद गार्डन के लोकार्पण के निमंत्रण पत्रिका में जनप्रतिनिधियों के नाम नहीं डालने के चलते विवाद खड़ा हुआ था और 26 मार्च को भारी हंगामे के बीच गार्डन का लोकार्पण हुआ था।
बता दें कि, जिला स्टेडियम के कार्यक्रम सरकारी पत्रिका छापी गई, उसमें विनीत जिला क्रीड़ा अधिकारी है। कई अधिकारी व संबंधितों को पत्रिका बांटी भी गई। सूत्रों ने बताया कि करीब 500 पत्रिका छापी गई, मात्र पत्रिका में खेल मंत्री का नाम ही गायब था। चूक ध्यान में आते ही जिला क्रीड़ा अधिकारी ने आनन-फानन में करीब 25 नई पत्रिका छापकर उसमें खेल मंत्री गिरीष महाजन का नाम विशेष अतिथि में डाला गया और जनप्रतिनिधियों को पत्रिका दी गई। वही जिला क्रीड़ा अधिकारी का एक कर्मी निमंत्रण पत्रिका लेकर चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार के कार्यालय में पहुंचा। पूर्व सूचना न देने व प्रोटोकॉल अनुसार नाम नहीं डालने के चलते कर्मी को पत्रिका लौटा देने की जानकारी सूत्रों ने दी। उधर चंद्रपुर भाजपा ने भी एक अपनी स्वतंत्र पत्रिका छापकर मनपा के पूर्व महापौर, उपमहापौर व नगरसेवक व भाजपा पदाधिकारियों के नाम डाले गए। साथ ही लोकार्पण व भूमिपूजन समारोह के बैनर अपने फोटो के साथ सोशल मीडिया पर डाले हैं। जिससे यह कार्यक्रम सरकारी है या भाजपा का इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी श्रेय लेने की चर्चा हो रही है। कार्यक्रम के नियोजन में मनपा के पूर्व पदाधिकारी का हस्तक्षेप होने की जानकारी क्रीड़ा संकुल से जुड़े सूत्रों ने दी। दरम्यान डीएसओ अविनाश पुंड ने पत्रिका में चूक होने की बात मान्य करते हुए कहा कि, भाजपा की पत्रिका से जिला क्रीड़ा संकुल समिति चंद्रपुर का संबंध नहीं है। जबकि भाजपा द्वारा छापी गई पत्रिका के बारे में चंद्रपुर भाजपा शहर अध्यक्ष डा.मंगेश गुलवाडे अनभिज्ञ थे। उन्हें पता नहीं होना समझ से परे है।
पत्रिका से नाम हटाए, जोरगेवार का जिलाधिकारी को पत्र
कोई भी पूर्व सूचना न देते हुए तथा विश्वास में न लेकर जिला क्रीड़ा संकुल में नियोजित किए गए लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम पत्रिका से अपना नाम हटाने की मांग विधायक किशोर जोरगेवार ने की है। इस आशय का पत्र उन्होंने जिलाधिकारी विनयकुमार गौडा को भेजा है। कार्यक्रम में प्रकाशित निमंत्रण पत्रिका में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक जोरगेवार के नाम का उल्लेख किया गया है। इस पर जोरगेवार ने आपत्ति लेकर कहा कि, जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि, स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते इस कार्यक्रम को लेकर पूर्वसूचना अथवा जानकारी देना आवश्यक है। परंतु ऐसा नहीं किया गया। कार्यक्रम को लेकर विश्वास में नहीं लिया गया। सरकारी नियमों को अनदेखा किया गया है।
प्रसिद्धि के लिए भाजपा ने दूसरी पत्रिका छापी : तिवारी
शहर के जिला स्टेडीयम में करोड़ों रूपयों के विकास कार्य किए गए। यह कार्य सरकारी निधि अर्थात जनता के पैसों से हुई है। जिससे इस काम के लोकार्पण करने की जिममेदारी जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय की है। उसके अनुसार इस कार्यालय ने प्रोटोकॉलनुसार पत्रिका छापी। बावजूद चंद्रपुर भाजपा पदाधिकारियों ने इस काम के लोकार्पण की स्वतंत्र पत्रिका छापी। इसमें भाजपा पदाधिकारियों का अपने प्रचार के लिए उतावलापन दिखने की कड़ी टिपण्णी चंद्रपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रितेश (रामू) तिवारी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कही।