बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद हुई तो फांसी पर झूल गया किसान

आत्महत्या बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद हुई तो फांसी पर झूल गया किसान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-15 12:22 GMT
बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद हुई तो फांसी पर झूल गया किसान

डिजिटल डेस्क, बीड । जिले के केज तहसील के  राजेगांव में बे मौसम बारिश से खेत में रखी सोयाबीन की फसल बर्बाद होने व कर्ज की चिंता से परेशान किसान ने  फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना 15 अक्टूबर को सुबह प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया । जानकारी के अनुसार किसान  संतोष अशोक दौंड (40)( निवासी राजेगांव तहसील केज जिला बीड  अपने छोटे से खेत में काम कर परिजनों का पालन पोषण करता था। इस साल सोयाबीन फसल अच्छी  आई थी किंतु विगत पिछले कुछ दिनों से  बेमौसम बारिश के चलते सभी फसल चौपट हो गई जिससे किसान संतोष काफी परेशान था ।  शुक्रवार को वह खेत में गया  किंतु दूसरे दिन सुबह दस बजे  तक  वापस  नहीं लोौटा  तो  परिजन खेत में गए वहां नीम के पेड़ से संतोष का  फांसी पर लटका हुआ शव दिखाई दिया ।   पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया ।आगे की जांच पुलिस कर रही है ।

Tags:    

Similar News