सागर कोरोना के भय से जब अपने ही खारी उठाने नहीं पहुँचे तो नगर निगम के कर्मचारियों ने एक अनोखी मिसाल पेश की।

सागर कोरोना के भय से जब अपने ही खारी उठाने नहीं पहुँचे तो नगर निगम के कर्मचारियों ने एक अनोखी मिसाल पेश की।

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-18 08:42 GMT

डिजिटल डेस्क | सागर कोरोना के भय से जब अपने ही खारी उठाने नहीं पहुँचे तो नगर निगम के कर्मचारियों ने एक अनोखी मिसाल पेश की। उन्होंने स्वयं बीड़ा उठाया और अब वे बरमान पहुँच कर पूरे विधिविधान से अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। सागर नगर निगम द्वारा इस कोरोना काल में अपने कार्य के साथ-साथ सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश कर रहा है।

जिसमें कोरोना से मृत्यु होने पर 20 शवों का काकागंज मुक्तिधाम में निगम के कर्मचारियों द्वारा विधि विधान से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये अंतिम संस्कार किया गया। परंतु, जब उनकी खारी उठाने के लिए अभी तक कोई नहीं आया तो इस स्थिति में निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देश पर नगर निगम के कर्मचारी उन शवों की खारी लेकर कल बरमान रवाना होगे और वहाँ पहुँचकर विधि विधान से अस्थि विर्सजन का कार्य सम्पन्न करायेंगे।

वाक़ई यह एक सराहनीय कार्य है और सामाजिक सरोकार की मिसाल है।

क्योंकि कोरोना एक ऐसा संक्रमण है जिसके होने पर गैर तो ठीक अपने सगे संबंधी तक मोड़ लेते है ऐसी स्थिति में नगर निगम द्वारा किया गया यह कार्य स्वागत योग्य है।

Tags:    

Similar News