प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्या उपाय कर सकते हैं, रिपोर्ट दें!

निर्देश प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्या उपाय कर सकते हैं, रिपोर्ट दें!

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-31 10:21 GMT
प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्या उपाय कर सकते हैं, रिपोर्ट दें!

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। प्रदूषण मुक्ति के लिए सरकार द्वारा विविध उपाययोजना की जा रहीं हैं। फिर भी प्रत्येक व्यक्ति को इस मुहिम शामिल होना चाहिए। चंद्रपुर शहर की हवा प्रदूषण का स्तर निर्धारित मानक से अधिक व खतरनाक स्थिति में होने के चलते प्रदूषण नियंत्रित करना जरूरी है। ऐसे में क्या-क्या उपाय योजना कर सकते हैं, इसकी रिपोर्ट दें। इससे कृति प्रारूप बना सकते हैं, ऐसे निर्देश आयुक्त राजेश मोहिते ने राष्ट्रीय शुद्ध हवा कार्यक्रम अंतर्गत ली गई जायजा बैठक में विविध विभागों के अधिकारियों को दिए।

यहां बताया कि, शहर में वाहनों व उद्योगों का प्रदूषण तो बड़े  पैमाने पर है ही परंतु रबर के टायर, विविध प्रकार का कचरा जलाने के लिए बड़े पैमाने पर धुआं होकर कार्बन हवा में फैलता है। सुबह, शाम कोयला जलाने पर उसका धुआं सांस लेते वक्त हानिकारक होता है। नई पीढ़ी को शुद्ध हवा, शुद्ध पानी, स्वच्छ सड़क देना हमारी हिम्मेदारी है। अपने शहर, समाज, परिवार में इसे लेकर  जनजागरण होना चाहिए। खराब पानी, कचरे का उचित बंदोबस्त करना आवश्यक है। 

सड़क सफाई करने की मशीन तत्काल क्रियान्वित करें
इधर-उधर कचरा नहीं जलना चाहिए, इसके लिए मनपा के स्वच्छता निरीक्षकों को विशेष ध्यान देना है। साथ ही सड़क सफाई मशीन जल्द से जल्द क्रियान्वित होगी, इस दृष्टि से स्वच्छता विभाग को ध्यान देने के निर्देश उन्होंेने दिए।


 

Tags:    

Similar News