मवेशियों को वाहन में ले जा रहे थे ठूंस-ठूंस कर

आरोपी पकड़ाए मवेशियों को वाहन में ले जा रहे थे ठूंस-ठूंस कर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-02 07:55 GMT
मवेशियों को वाहन में ले जा रहे थे ठूंस-ठूंस कर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बुटीबोरी. अवैध तरीके से  मवेशियों को मालवाहक वाहन में लेकर जा रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान 7 मवेशियों को बुटीबोरी पुलिस ने शनि मंदिर के पास नागपुर-चंद्रपुर रोड पर मुक्त कराया। पुलिस ने मवेशियों और वाहन सहित 7 लाख 84 हजार रुपए का माल जब्त किया है। 

गश्त के दौरान मिली सूचना
पुलिस के अनुसार बुटीबोरी पुलिस गत 31 अगस्त को रात करीब 12.30 बजे गश्त कर रही थी। इस दौरान गश्ती दल को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अवैध तरीके से मवेशियों को बूचड़खाना ले जा रहे हैं। उसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर मालवाहक क्रमांक एमपी-09 जीएच 0866 को रोका, तो उसमें 7 मवेशी मिले। इन मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया। इनकी कीमत करीब 84 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी नेहाल खोब्रागड़े (25) मालीपार भंडारा,  राकेश कुंभलकर  भंडारा व  महेंद्र चव्हाण इंदोर मध्यप्रदेश निवासी को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया। नायब मयूर ढेकले की शिकायत पर बूटीबोरी पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। 
 

Tags:    

Similar News