आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कुपोषित बच्चों का वजन कर पोषण आहार दिया!

पोषण आहार आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कुपोषित बच्चों का वजन कर पोषण आहार दिया!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-19 11:58 GMT
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कुपोषित बच्चों का वजन कर पोषण आहार दिया!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा आगर-मालवा जिले को 14 नवम्बर तक कुपोषण से मुक्त करने हेतु महिला बाल विकास विभाग के निर्देशन में सोमवार को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अति गंभीर कुपोषित एवं मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों का वजन किया तथा उन्हें पोषण आहार प्रदान किया। बच्चों के पालक को पौष्टिक आहार की जानकारी देते हुए बच्चों को नियमित पौषक तत्व युक्त खाद्यान्न सामग्री खिलाने हेतु समझाईश दी गई।

इसी कड़ी में आंगनवाड़ी केंद्र पिपलिया बालाजी पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चो का वजन किया गया साथ ही कम वजन के बच्चे कालू को सुसनेर स्थित एनआरसी केंद्र में भर्ती करवाया गया। नलखेड़ा के वार्ड क्रमांक 08 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चो को खेल के माध्यम से शारीरिक गतिविधियां करवाई गई।

आगर मालवा जिले के सोयत खुर्द आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्ची भाग्यलक्षमी का वजन किया गया एवं पोषण आहार दिया गया। निपानिया आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चो का वजन कर, पूरक पोषण आहार देते हुए माता पिता को पोषण आहार नियमित देने की सलाह दी गई।

Tags:    

Similar News