महाराष्ट्र के इन शहरों में दो महीने बाद दोगुनी हो जाएगी पानी के टैंकरों की तादाद

महाराष्ट्र के इन शहरों में दो महीने बाद दोगुनी हो जाएगी पानी के टैंकरों की तादाद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-29 18:40 GMT
महाराष्ट्र के इन शहरों में दो महीने बाद दोगुनी हो जाएगी पानी के टैंकरों की तादाद

डिजिटल डेस्क, पुणे। सातारा, सांगली, पुणे तथा सोलापुर जिलों में सूखे का संकट गंभीर होता जा रहा है। फिलहाल इन चार जिलों में 757 टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। अगले दो महिनों में टैंकरों की संख्या बढ़कर डेढ़ से दो हजार होने का अंदाजा प्रशासन द्वारा लगाया गया है। इस साल बारिश कम होने के कारण राज्य पर सूखे का संकट छाया हुआ है। एक ओर सूखे का संकट तो दूसरी तरफ दिन ब दिन बढ़ती जा रही गर्मी से नागरिकों का हाल, बेहाल हो गया है।

पुणे विभागीय कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विभाग के पुणे, सातारा, सांगली तथा सोलापुर इन चार जिलों में 757 टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। मई तथा जून महिने तक टैंकरों की संख्या बढ़कर डेढ़ तथा दो हजार तक पहंचने का अंदाजा लगाया गया है। पूरे विभाग में 13 लाख 46 हजार 789 नागिरक तथा 1 लाख 72 हजार 728 पशुधन सूखे से बाधित हैं।

विभाग के टैंकरों के आंकड़ें
सोलापूर : सांगोला 48, मंगलवेढ़ा 54, माढ़ा 15, करमाला 34, मालशिरस 11, मोहोल 8, दक्षिण सोलापूर 22, उत्तर सोलापूर 12, अक्कलकोट 11, बार्शी 8 सातारा : माण 95, खटाव 31, कोरेगांव 31, फलटण 19, वाई 5, खंडाला 1 , पाटण 2, जावली 3, महाबलेश्वर 2, सातारा 1, कराड़ 2 सांगली : जत 103, कवठेमहाकाल 13, तासगांव 11, खानापूर 14, आटपाड़ी 33 पुणे : आंबेगाव 21, बारामती 37, दौंड 20, हवेली 8, भोर 1, इंदापूर 10, जुन्नर 14, खेड़ 6, पुरंदर 21, शिरूर 23, वेल्हा 2

 

 

 

Tags:    

Similar News