पानी ने बदल दी सुगनबाई की तकदीर "सफलता की कहानी" |
"सफलता की कहानी" पानी ने बदल दी सुगनबाई की तकदीर "सफलता की कहानी" |
डिजिटल डेस्क | उज्जैन जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर घट्टिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कालूखेड़ी की लघु कृषक सुगनबाई पति जसवंतसिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत कपिल धारा उप योजना में नवीन कूप निर्माण का कार्य करवाया।
सुगनबाई के पास लगभग चार बीघा जमीन है। कूप निर्माण से कुए में पानी अच्छा होने से उन्होंने असिंचित खेती को सिंचित कर रबी एवं खरीफ दोनों की फसलें लेने से उन्हें लाभ प्राप्त हो रहा है। पूर्व में कम खेती होने के कारण मजदूरी का कार्य भी करना पड़ता था। कूप निर्माण के बाद पर्याप्त पानी की उपलब्धता होने पर दोनों रबी एवं खरीफ की फसलें ले रही हैं। पूर्व में बरसात के पानी पर ही निर्भर थी। पानी होने से गेहूं एवं अन्य फसल जैसे सब्जी आदि की भी फसल ले रही हैं, इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अब धीरे-धीरे सुधर रही है। खेती के पैदावार बढ़ जाने से सालाना आमदनी में बढ़ौत्री हुई, जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके जीवन स्तर पर आजीविका में सुधार हुआ है।