12वीं के परीक्षा केंद्रों पर रहेगा 10 दलों का "वॉच’
प्रशासन की तैयारी 12वीं के परीक्षा केंद्रों पर रहेगा 10 दलों का "वॉच’
डिजिटल डेस्क, अमरावती। 12वीं कक्षा की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए विभागीय शिक्षा बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड का इस वर्ष नकलमुक्त अभियान पर ज्यादा जोर रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए 10 उड़नदस्ते गठित किए जाएंगे। अमरावती विभागीय शिक्षा बोर्ड में इस वर्ष 5 जिले से 1 लाख 42 हजार 44 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे जिसमें सर्वाधिक 36 हजार 683 विद्यार्थी अमरावती जिले के ही हंै। अकोला जिले से 24 हजार 123, बुलढाणा जिले से 32 हजार 298 व यवतमाल जिले से 30 हजार 706 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वाशिम जिले से सबसे कम 18 हजार 535 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में बैठेंगेे। इन विद्यार्थियों में 74 हजार 599 छात्र व 64 हजार 746 छात्राओं का समावेश रहेगा। कुल मिलाकर नियमित 1 लाख 39 हजार 345 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देनेवाले हैं। इनमें 2 हजार 699 पुनर्परीक्षार्थी रहेंगे। परीक्षा सुचारु रूप से निपटाने के लिए उड़नदस्ते तैनात किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षाधिकारी, प्राथमिक शिक्षाधिकारी, शिक्षाधिकारी योजना तथा प्राचार्य डायट, वरिष्ठ अधिव्याख्याता डायट, महिला उड़नदस्ता तथा उप शिक्षाधिकारी का दल इस तरह 7 उड़न दस्ते परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगे। वहीं, जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि तीन दक्षता दलोंं का भी इसमें समावेश किया गया है।