52 लाख की जालसाजी करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

वाशिम 52 लाख की जालसाजी करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-23 13:16 GMT
52 लाख की जालसाजी करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  कारंजा (लाड़) । कारंजा शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अनेक लोगों के साथ जालसाजी करते हुए 52 लाख रुपए का चूना लगानेवाले आरोपी को अमरावती जिले के ग्राम धारणी से गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कारंजा शहर पुलिस स्टेशन में 22 सितम्बर 2022 को फरियादी अहमदनगर तहसील के पाथरडी निवासी तथा फिलहाल कारंजा के कान्ही रोड स्थित माऊली अपार्टमेंट में रहनेवाले सचिन रेवणनाथ धस ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई की 11 दिसम्बर 2021 को आरोपी देविदास विश्वनाथ लटपटे (24) रानेगांव तहसील धारणी जिला अमरावती ने स्वयं को ओक्टस एफएक्स कम्पनी का ब्रोकर बताते हुए फरियादी ने झूठ बोला । तथा उसे विश्वास में लेकर उसके साथ 9 हज़ार रुपए की जालसाजी की गई । इस आरोपी ने कारंजा के अनेक नागरिकों को भी झुठ बोलकर तथा उन्हें विश्वास में लेकर कुल 52 लाख 35 हज़ार 600 रुपए की जालसाज़ी की । पुलिस ने प्राप्त शिकायत पर भादंवि की धारा 406, 420  के तहत अपराध दर्ज किया । इस मामले में आरोपी देविदास विश्वनाथ लटपटे (24) रानेगांव तहसील धारणी जिला अमरावती निवासी को 22 सितंबर 2022 को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया गया । यह कार्रवाई थानेदार आधारसिंह सोनोने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक बी.सी. रेघिवाले, पुलिस कान्स्टेबल अमित भगत ने अंजाम दी । मामले की जांच पुलिस निरिक्षक आधारसिंह सोनोने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक बी.सी. रेघिवाले, पुलिस कान्स्टेबल अमित भगत कर रहे है ।
 

Tags:    

Similar News