अन्न और औषधि प्रशासन का वर्धा कार्यालय हुआ पुरस्कृत

वर्धा अन्न और औषधि प्रशासन का वर्धा कार्यालय हुआ पुरस्कृत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-10 13:05 GMT
अन्न और औषधि प्रशासन का वर्धा कार्यालय हुआ पुरस्कृत

डिजिटल डेस्क, वर्धा। अन्न और औषधि प्रशासन वर्धा जिला कार्यालय ने इस साल भारतीय अन्न सुरक्षा व प्राधिकरण, दिल्ली की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित इट राईट स्पर्धा में उल्लेखनीय कार्य कर राष्ट्रीय पर सम्मान हासिल किया है।  अन्न सुरक्षा व मानदे कानून के काम के साथ-साथ ग्राहक जागृति, अन्न जागृति पोस्टर्स, अन्न लाइसेंस व पंजीयन कामकाज, अन्न व्यवसायिकों का प्रशिक्षण, आंगनवाड़ी सेविका प्रशिक्षण, इट राइट कॅम्पस, फूटपाथ, गल्ली में विक्रय होनेवाले पदार्थ के दर्जे के बारे में गारंटी इन निकर्षों पर देशभर में 75 उत्तम कार्य करनेवाले जिलों का चयन किया गया।

इस स्पर्धा में महाराष्ट्र राज्य ने तीसरा क्रमांक लाकर और वर्धा जिले के द्वारा 61 क्रमांक लाते हुए बाजी मारी गई है। मंगलवार 7 जून को विश्व अन्न सुरक्षा दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रियों के हाथों प्रशस्तिपत्र देकर अन्न सुरक्षा आयुक्त, महाराष्ट्र राज्य, परिमल सिंह (भा.प्र.से) का सम्मान किया गया है। वर्धा कार्यालय के माध्यम से इस स्पर्धा में सभी स्तरपर अच्छा कार्य किया गया है। वर्धा जिले को यह बहुमान प्राप्त करा देने के लिए आयुक्त, परिमल सिंह (भा.प्र.से) व सह आयुक्त (अन्न) (नागपुर विभाग) सुरेश अन्नपुरे के मार्गदर्शन में वर्धा जिला के सहायक आयुक्त (अन्न )जयंत वाणे, अन्न सुरक्षा अधिकारी किरण गेडाम, राजेश यादव, अधिकारी प्रशांत लोहार व कर्मचारी ने परिश्रम किया। 
 

Tags:    

Similar News