50 लाख की लागत से होगा जिला स्टेडियम में वॉकिंग ट्रैक का निर्माण
पालकमंत्री मुनगंटीवार ने दी जानकारी 50 लाख की लागत से होगा जिला स्टेडियम में वॉकिंग ट्रैक का निर्माण
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । जिला क्रीड़ा संकुल सहित सभी तहसील क्रीड़ा संकुलाें का अत्याधुनिक सुविधाओं से कायापलट करेन का संकल्प लिया गया है। फिलहाल जिला क्रीड़ा संकुल में सिंथेटिक ट्रैक निर्माण किया गया है। सिंथेटिक ट्रैक केवल खिलाड़ियों को दौड़ प्रशिक्षण के लिए है। लेकिन अन्य नागरिक भी इस ट्रैक से वॉकिंग करते हैं, जिससे नागरिकांें की सुविधा के लिए सिंथेटिक ट्रैक के लिए वॉकिंग ट्रैक निर्माण करने जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने तत्काल 50 लाख रुपए मंजूर किए हैं। यह निधि दो दिनों में नावीन्यपूर्ण योजना से क्रीड़ा विभाग को सौंपा जाएगा। ऐसी सूचना जिलाधिकारी को दी गई। जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय द्वारा जिला क्रीड़ा संकुल समिति की बैठक राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य व मत्स्यव्यवसाय मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की अध्यक्षता में नियोजन भवन में हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनय गौडा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉन्सन, पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल, क्रीड़ा उपसंचालक डॉ. शेखर पाटील, राहुल पावडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी अविनाश पुंड आदि उपस्थित थे। दौरान जिला क्रीड़ा क्षेत्र की कमियां तथा खामियां क्या है इसका अभ्यास कर हमें आगे जाने की बात पालकमंत्री मुनगंटीवार ने कहाते हुए वर्तमान स्थिति में जिला क्रीड़ा संकुल में 12 करोड़ रुपए खर्च कर 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक, हरा फुटबॉल मैदान तथा खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम सहित प्रसाधनगृह तैयार किए जाएंगे। इसके उपरांत जलतरण तालाब, बैडमिंटन हॉल, सिंथेटिक फ्लोरिंग सहित जिम्नेशियम हॉल, क्रीड़ा सामग्री, स्केटिंग, बहुउद्देशीय हॉल, बास्केटबॉल सिंथेटिक कोर्ट, लॉंग टेनिस सिंथेटिक कोर्ट, फ्लड लाइट, प्रेक्षक गैलरी विस्तार व दुरुस्तीकरण, सुरक्षा दीवार व प्रवेशद्वार, अंतर्गत मार्ग, ड्रेनेज, जलापूर्ति व बिजली आदि के लिए 44 करोड़ की निधि का प्रस्ताव तत्काल पेश करें।
जिला क्रीड़ा संकुल व तहसील क्रीड़ा संकुल का निर्माणकार्य करते समय सभी बारिकियांें का नियोजन करें। पूरे जिले के क्रीड़ा विभाग में स्थायी व ठेकेदारी रिक्त पद कितने हैं इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। क्रीड़ा क्षेत्र में कार्यरत कुल क्रीड़ा संस्था कितनी, निजी तथा स्थानिक स्वराज्य संस्था के पास व्यायाम स्कूलों की संख्या इसकी जानकारी दे। सभी तहसील स्थल पर स्टेडियम का नियोजन करें। चांदा क्लब मैदान की रचना क्या है, किस के माध्यम से चलाया जाता। अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी की क्या भूमिका, यहां क्रिकेट अकादमी तथा बीसीसीआई के साथ मिलकर कुछ नया किया जा सकता क्या, इस संदर्भ में जिला क्रीड़ा संकुल समिति ने अभ्यासपूर्ण प्रस्ताव तैयार करने के आदेश पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए। दौरान गुजरात के गांधीनगर में हुए राष्ट्रीय क्रीड़ा स्पर्धा में चंद्रपुर के जॉय लाकडे ने 400 मीटर रिले स्पर्धा में तीसरा क्रमांक प्राप्त करने पर उसका सत्कार किया गया।
मछुआरों के प्रश्न होंगे हल
मछुआरों के न्यायोचित मांगों की प्राथमिकता से पूर्ति की जाएगी। मछुआरों के पीछे सरकार खंड़ी होकर उन पर अन्याय नहीं हाेने देंगे। ऐसा आश्वासन मत्स्यव्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिया। पिछले कई दिनों से मछलीमार व्यवसाय बंद होने से मछुआरों का आर्थिक विचार व तालाब नवीनीकरण पर प्रमुखता से चर्चा की गई। इस संदर्भ में 10 नवंबर को बैठक का आयोजन कर चर्चा की जाएगी। जिले के सभी मछुआरों के प्रश्न हल होंगे इस पर गंभीरता से ध्यान देने की बात मुनगंटीवार ने कही।