तेंदूपत्ता संकलन की अब तक नहीं मिली मजदूरी
आर्थिक तंगी झेल रहे मजदूर तेंदूपत्ता संकलन की अब तक नहीं मिली मजदूरी
डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। पेसा कानून के अधिकारों का उपयोग कर तहसील की अधिकांश ग्रामसभाओं ने इस वर्ष तेंदूपत्ता संकलन का कार्य किया लेकिन संकलनकर्ताओं को अब तक मजदूरी नहीं दी गई। एक वर्ष की अवधि बीत जाने के बाद भी अब तक मजदूरी न मिलने से संतप्त तेंदूपत्ता संकलनकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस समय तहसीलदार के जरिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भिजवाया गया। अपने ज्ञापन में संकलनकर्ताओं ने बताया कि, तहसील में वनविभाग के साथ ग्रामसभाओं ने गत वर्ष तेंदूपत्ता संकलन का कार्य किया। वनविभाग ने निजी ठेकेदार और ग्रामसभाओं ने स्वयं यह कार्य पूर्ण किया।
दोनों एजेंसियों ने अधिकांश संकलनकर्ताओं को मजदूरी का वितरण अब तक नहीं किया है, जिससे संकलनकर्ताओं पर भुखमरी की नौबत आन पड़ी है। मजदूरी तत्काल देने की मांग ज्ञापन से की गयी है। साथ ही आलापल्ली से कसनसूर की 60 किमी की सड़क तत्काल निर्माण करने की मांग भी की गयी है। इस मार्ग से सुरजागढ़ लौह प्रकल्प के ट्रकों की आवाजाही बढ़ गयी है, जिसके कारण सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गये हंै। इस कारण वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खस्ता सड़क के कारण इस सड़क पर दुर्घटनाएं भी बढ़ गईं हैंै। समस्या का निवारण करने की मांग ग्रामीणों ने ज्ञापन से की है। इस समय जिप सदस्य संजय चरडूके, पूर्व पार्षद ज्ञानेश्वर रामटेके, चेतन हिचामी, दिलीप आत्राम, स्वप्निल गुरनुले, साईंनाथ नरोटे, अमित खन्ना, आकाश कांबले, राहुल वेलादी, महादेव आत्राम, प्रणय पुंगाटी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।