गड़चिरोली की 21 ग्रापं के लिए 13 अक्टूबर को होगा मतदान 

चुनाव गड़चिरोली की 21 ग्रापं के लिए 13 अक्टूबर को होगा मतदान 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-10 13:33 GMT
गड़चिरोली की 21 ग्रापं के लिए 13 अक्टूबर को होगा मतदान 

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली । राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए गुरुवार को गड़चिरोली जिला चुनाव विभाग ने जिले की कुल 21 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। यह चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही संबंधित ग्रापं क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है। चामोर्शी तहसील के घोट, दुर्गापुर, अहेरी के आरेंदा, खांदला, धानोरा के मुंज्यालगोंदी, इरूपटोला, मुरगांव, जप्पी, कामतला, लेखा, भामरागढ़ तहसील के मन्नेराजाराम, येचली, लाहेरी, मिरगुलवंचा, देसाईगंज तहसील के सावंगी, गांधीनगर, आरमोरी तहसील के जांभली, नरचुली, एटापल्ली तहसील के कोहका, कोटमी और गड़चिरोली तहसील की पारडी कुपी ग्रापं में आगामी 13 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया होगी। घोषित  चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, उक्त सभी 21 ग्रापं के लिए 21 से 27 सितंबर तक नामांकन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 28 सितंबर को नामांकनों की छंटनी होगी। 30 सितंबर की दोपहर 3 बजे तक नामांकन पीछे लिए जा सकेंगे। इसी दिन शेष प्रत्याशियों के नामों की घोषणा और चुनाव चिह्नों का वितरण किया जाएगा जबकि 13 अक्टूबर की सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक संबंधित मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया ली जाएगी। वहीं 14 अक्टूबर को संबंधित तहसील कार्यालयों में मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण होगी। जिला चुनाव अधिकारी व जिलाधिकारी संजय मीणा ने इस चुनाव में सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। 
 

Tags:    

Similar News