मनपा के 6 सीटों के उपचुनाव के लिए मतदाता सूची 12 नवंबर को होगी प्रकाशित
तैयारी मनपा के 6 सीटों के उपचुनाव के लिए मतदाता सूची 12 नवंबर को होगी प्रकाशित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में 6 महानगरपालिकाओं की रिक्त 6 सीटों के उपचुनाव के लिए 12 नवंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस मतदाता सूची को लेकर 16 नवंबर तक आपत्ति और सुझाव दाखिल किया जा सकेगा। मंगलवार को राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वोटर मतदाता सूची में अपने नाम में गलती होने, भूल से प्रभाग बदले जाने, विधानसभा मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद प्रभाग की सूची में नाम न होने के संबंध में शिकायत कर सकते हैं। राज्य में धुलिया मनपा की 5 ब, अहमदनगर मनपा की 9 क, नांदेड़- वाघाला मनपा की 13 अ, मीरा-भाईंदर मनपा के वार्ड 10 ड व 22 अ, सांगली मिरज कुपवाड मनपा के वार्ड 16 अ और पनवेल मनपा के वार्ड 15 ड के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। इन सीटों पर उपचुनाव के लिए 23 नवंबर को मतदान केंद्रवार अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।