नौकरी पर नहीं रखा तो ग्रामीणों ने बीएस इस्पात के एडमिन की कर दी पिटाई
चंद्रपुर नौकरी पर नहीं रखा तो ग्रामीणों ने बीएस इस्पात के एडमिन की कर दी पिटाई
डिजिटल डेस्क, वरोरा (चंद्रपुर )। वरोरा तहसील के मजरा गांव समीप स्थित बीएस इस्पात में गांव के सरपंच, उपसरपंच, विवादमुक्ति समिति अध्यक्ष के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर नौकरी की मांग के लिए हंगामा कर एचआर विभाग में एडमिन पद पर कार्यरत मनीष कातंगलेे को पीटा और गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी। इस दौरान मनीष अपनी जान बचाकर प्रवेश द्वार के भीतर तक दौड़ पड़े। घटना के बाद वरोरा थाने में पहुंचकर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करायी है। इस आधार पर वरोरा पुलिस ने दर्जन भर से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है।
45 के लिए नौकरी की मांग कर रहे सरपंच और अन्य : सुबह सालोरी येंसा ब्लाक मजरा गांव के कुछ लोग और सरपंच निब्रड, उपसरपंच प्रमोद तोडासे, हर्षल निब्रड, धनराज वांढरे, विवादमुक्ति समिति अध्यक्ष धाबेकर, सुभाष लडोदिया, संजू सुखदेवे, राहुल बोडे और उनके साथ 10 से 12 लोगों ने हमारे 45 लोगों को काम पर ले अन्यथा कंपनी को आग के हवाले कर देंगे ऐसी चेतावनी दी। कंपनी को 10 लोगों की आवश्यकता होने से उन्हें काम पर लेने तैयार होने की बात कही गई। यह सुनकर सरपंच और अन्यों ने कंपनी में हमारे 45 लोगों को कैसे नहीं लेते यह कहकर लात, घूसे से पीटना शुरू कर दिया। इससे एचआर खुद को बचाने के लिए कंपनी के भीतर घुस गए। सुरक्षा रक्षक ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसके साथ भी गालीगलौज कर गांव में प्रवेश न करने देने और जान से मारने की धमकी दी। थाने में पहुंचे मनीष को पुलिस ने वरोरा उपजिला अस्पताल में भेजा। उनकी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 147, 323, 504, 506 और 135 के तहम मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानेदार दीपक खोब्रागडे के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल दिवाकर रामटेके कर रहे हंै।