भामरागड़ में ग्रामीणों ने सीखीं कानून की बारीकियां

मार्गदर्शन सम्मेलन भामरागड़ में ग्रामीणों ने सीखीं कानून की बारीकियां

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-10 09:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भामरागड़(गड़चिरोली)। आम नागरिकों को कानून की जानकारी देकर उन्हें कानून के प्रति जागृत करने के लिए तथा उन्हें उनके अधिकार, कर्तव्य बताने के लिए एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प व गड़चिरोली पुलिस दल के संयुक्त तत्वावधान में उपपुलिस थाना लाहेरी में कानून विषयक जनजागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के माध्यम से आदिवासी बहुल लाहेरी के ग्रामीणों के साथ ही विद्यार्थियों को कानून की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाहेरी उप पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी महादेव भालेराव ने की।

प्रमुख अतिथि के रूप में सीआरपीएफ 37 बटालियन के असिस्टंेट कमांडर लहरी, ग्रामसेवक गोरे, आश्रमशाला लाहेरी के मुख्याध्यापक बकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। इस दौरान प्रभारी अधिकारी महादेव भालेराव ने विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत डगवार ने अंधश्रध्दा निर्मूलन इसके संदर्भ में जानकारी दी व जनता एवं विद्यार्थियों को पुलिस को सहयोग करने का आह्वान किया। वहीं महिला पुलिस सिपाही वृषाली चव्हाण ने पोक्सो कानून के संदर्भ में जानकारी देकर उपस्थित छात्राओं को गुड टच, बॅड टच के संदर्भ में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन पुलिस उपनिरीक्षक प्रशंत डगवार ने तथा आभार प्रभारी अधिकारी महादेव भालेराव ने माना। सफलतार्थ थाने के कर्मचारी व एसआरपीएफ ग्रुप 10 सोलापुर के पुलिस उपनिरीक्षक पाटील व कर्मचारी, सीआरपीएफ बटालियन 37 के अधिकारी व कर्मचारियों ने सहयोग किया।

Tags:    

Similar News