ग्रामीणों ने की समय पर अनाज देने की मांग
गड़चिरोली ग्रामीणों ने की समय पर अनाज देने की मांग
डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। एक तरफ सरकार ग्रामीण क्षेत्र का विकास कर लोगों को समय पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने में प्राथमिकता देने की बात कह रही है। दूसरी ओर गड़चिरोली जिले के दुर्गम क्षेत्र में बसे गांवों में पहंुचने के लिये पक्की सड़क नहीं बनी है। जिसके कारण ग्रामीणों को सरकारी अनाज दुकानों से मिलनेवाले अनाज से वंचित रहने की बात कही जा रही है। जिससे सरकार इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल उपाययोजना करें, ऐसी मांग दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।
गड़चिरोली यह जिला नक्सलग्रस्त, आदिवासी बहुल, पिछड़ा और अतिदुर्गम जिले के रुप में पहचाना जाता है। यह जिला घने जंगलों से व्याप्त होकर जिले में साधन संपत्ती बड़े पैमाने पर है। मात्र दुसरी ओर जिले में सकड़, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। दुर्गम क्षेत्र के गावों तक जाने के लिये सड़के ही नही होने के कारण उन तक कोई भी सुविधा नहीं पहुंच पा रही है। गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करनेवाले नागरिकों को सरकार द्वारा सरकारी अनाज दूकान के माध्यम से स्वस्त दर में अनाज का वितरण किया जाता है। जिससे अजान विक्रेता राशनकार्डधारकों को माह भर का अनाज वितरित करता है। वर्तमान स्थिति में जिले की एटापल्ली, भामरागड़, कोरची और सिरोंचा तहसील के दुर्गम क्षेत्र में बसे अनेक गांवों के लागों को समय पर सरकारी अनाज नहीं मिलने की जानकारी सामने आ रही है।