ग्रामीणों को टीकाकरण एवं सेनिटाइजेशन के लिये कोरोना वॉलेंटियर्स कर रहे प्रेरित!

ग्रामीणों को टीकाकरण एवं सेनिटाइजेशन के लिये कोरोना वॉलेंटियर्स कर रहे प्रेरित!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-24 07:57 GMT
ग्रामीणों को टीकाकरण एवं सेनिटाइजेशन के लिये कोरोना वॉलेंटियर्स कर रहे प्रेरित!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिये चलाये जा रहे अभियान में कोरोना वॉलेंटियर्स ग्रामीणों को वैक्सीनेशन एवं सेनिटाइजेशन के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं। ये वॉलेंटियर्स बस्तियों में सेनेटाइजेशन एवं टीकाकरण कराने में भी सहयोग दे रहे हैं। जिला समन्वयक जन-अभियान परिषद अनूपपुर में वॉलेंटियर्स नि:शुल्क मॉस्क वितरण, किल-कोरोना अभियान-3 में सहयोग देने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन एवं छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित चेक-पोस्ट पर आने-जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग, कोविड जाँच शिविर में सहयोग देने के साथ दीवार लेखन आदि कार्य प्रमुखता से कर रहे हैं। ग्राम पंचायत मेडियारास में कोरोना से बचाव के लिये सेनेटाइजेशन किया गया।

ग्राम पंचायत पायारी नम्बर एक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों में कोरोना वॉलेंटियर्स द्वारा सेनेटाइजेशन किया गया। पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में भी कोरोना वॉलेंटियर्स 18 से लेकर 45 वर्ष के लोगों को कोविड टीके लगवाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। वॉलेंटियर्स ने लीला टोला चौराहे पर जाकर रोको-टोको अभियान के माध्यम से बिना काम के घूमने वालों को रोककर घर से बाहर न निकलने की समझाइश दी। इसी प्रकार मुख्यालय पुष्पराजगढ़ में कोरोना वॉलेंटियर्स ने बालक मिडिल स्कूल राजेन्द्र ग्राम में सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये गोल सर्किल बनाये।

वॉलेंटियर विवेक कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत छिल्पा में ग्राम पंचायत सचिव के साथ किल-कोरोना अभियान के तहत घर-घर में सर्वे किया और मरीजों को कोरोना किट का वितरण किया। ग्राम पंचायत द्वारा पयारी-2 में संचालित मनरेगा कार्य का दौरा कार्य कर रहे मजदूरों को वॉलेंटियर द्वारा नि:शुल्क मॉस्क का वितरण किया गया तथा उन्हें दूरी बनाते हुए कार्य करने की समझाइश दी गई। विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत ग्राम बुढ़ानपुर में कोरोना वॉलेंटियर प्रतिभा साहू द्वारा कोविड जाँच केन्द्र में सहयोग प्रदान कर लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया गया।

Tags:    

Similar News