बंद नहीं होने देंगे गांव की स्कूल, सरकार के निर्णय का विरोध

गड़चिरोली बंद नहीं होने देंगे गांव की स्कूल, सरकार के निर्णय का विरोध

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-20 10:42 GMT
बंद नहीं होने देंगे गांव की स्कूल, सरकार के निर्णय का विरोध

डिजिटल डेस्क,  आरमोरी (गड़चिरोली) । शिक्षा विभाग ने 0 से 20 पटसंख्या की स्कूलें बंद करने का निर्णय  लिया है। शिक्षक भारती की ओर से सरकार के स्कूल बंद निर्णय के खिलाफ ग्राम पंचायत व शाला प्रबंधन समिति की ओर से प्रस्ताव लेने की मुहिम शुरू की है। आरमोरी तहसील के नरोटीमाल की जिला परिषद की स्कूल बंद नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया है। सरकार के स्कूल बंद करने की नीति के खिलाफ शिक्षक भारती संगठन के जिलाध्यक्ष पुंडलिक देशमुख की उपस्थिति में नरोटीमाल के शाला प्रबंधन समिति ने स्कूल बंद नहीं करने का प्रस्ताव लिया गया। शाला प्रबंधन, अभिभावक व प्रधानाध्यापक को पुंडलिक देशमुख ने सरकार की नीति के संबंध में जानकारी दी। नरोटीमाल स्कूल में 2 शिक्षक कार्यरत हैं। वहीं कक्षा 1 से 4 तक 18 विद्यार्थी शिक्षा अर्जित कर रहे हंै। इस समय अभिभावक व विद्यार्थियों ने स्कूल बचाएं, शिक्षा बचाएं, देश बचाएं जैसे नारे लगाए। इस समय शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किरण मड़ावी, ग्रापं सदस्य वंदना कुमरे, अशोक देशमुख, रामकृष्ण मडावी, शिशुपाल जुमनाके, निराशा मडावी, बालकृष्ण वरखडे, लालाजी गेडाम, जिजा मडावी, राजू मडावी, विनोद मडावी, प्रमोद मडावी, मधुकर गडपायले, वैष्णवी गेडाम, प्रधानाध्यापक के.टी.उसेंडी सहायक शिक्षक अशोक तागडे उपस्थित थे।


 

Tags:    

Similar News