लोकसभा में नितिन गडकरी बोले- ‘स्क्रैप पॉलिसी’ से 40 प्रतिशत तक सस्ते होंगे वाहन
लोकसभा में नितिन गडकरी बोले- ‘स्क्रैप पॉलिसी’ से 40 प्रतिशत तक सस्ते होंगे वाहन
Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-18 10:41 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाहन स्क्रैप पॉलिसी को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज (गुरुवार) लोकसभा में कहा, स्क्रैप पॉलिसी से प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ वाहनों की लागत 40% तक कम करने में मदद मिलेगी। इस पॉलिसी के तहत देश में कई स्क्रैपिंग सेंटर बनाए जाएंगे। दुनिया के उन छोटे देशों से स्क्रैप के लिए वाहनों को भारत लाया जाएगा जहां इसके लिए सुविधा नहीं हैं।
खबर में खास
- वाहन स्क्रैप पॉलिसी से देश में एल्युमीनियम, तांबा और रबर की रिसाइकिलिंग को बढ़ावा मिलेगा
- वाहन कंपनियों को रिसाइकिलिंग से कच्चा माल प्राप्त होगा
- वाहन स्क्रैप पॉलिसी से वाहनों की लागत 40% तक सस्ती हो जाएगी
- वाहन स्क्रैप पॉलिसी से निर्यात में प्रतिस्पर्धी बनेंगी भारतीय कंपनिया
- देश की 2-व्हीलर कंपनियां जिनमें हीरो, बजाज और टीवीएस शामिल हैं, यह अपने कुल उत्पादन का 50% करीब निर्यात करती हैं
- स्क्रैप पॉलिसी में रिसाइकिलिंग को बढ़ावा मिलने से इनकी लागत और कम होगी
- इसके चलते दुनिया में उनका उत्पाद और प्रतिस्पर्धी बनेगा
- वाहन स्क्रैप पॉलिसी से आने वाले 5 साल में देश ऑटो मोबाइल का हब बन जाएगा
- शहर जिले में वाहनों की फिटनेस चेक करने के लिए फिटनेस और पॉल्यूशन सेंटर बनाए जाएंगे
- अभी 81% लिथियम आयन बैटरियां देश में बन रही हैं
- अगले साल तक 100% लिथियम आयन बैटरी मेड इन इंडिया और मेक इन इंडिया होगी