वाहन ने बाइक चालक को उड़ाया, 2 की मौत
दुर्घटना वाहन ने बाइक चालक को उड़ाया, 2 की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना क्षेत्र में चारपहिया वाहन की टक्कर से दोपहिया चालक प्रवीण भास्कर काले (57) की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भास्कर अपार्टमेंट, अभ्यंकर नगर, नागपुर निवासी प्रवीण काले गत 19 अगस्त को शाम करीब 4 बजे दोपहिया वाहन पर कारंजा से नागपुर आ रहे थे। हिंगना क्षेत्र के पेठगांव, अमरावती रोड पर अज्ञात चारपहिया वाहन ने प्रवीण की दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी प्रवीण काले को प्रताप नगर के निजी अस्पताल में ले जाने पर प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहले प्रताप नगर पुलिस ने प्राथमिक स्तर पर शिकायत दर्ज की। पश्चात मामले को आगे की जांच के लिए हिंगना पुलिस को भेज दिया। हिंगना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चारपहिया वाहन चालक पर धारा 279, 304(अ) व सहधारा 134, 177 के तहत मामला दर्ज किया है।
खदान में काम करते वक्त पैर फिसलने से मजदूर की मौत
हिंगना क्षेत्र में खदान में काम करते समय पैर फिसलने से मजदूर जख्मी हो गया। घायल मजदूर संदीप सिंह की मेयो अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सावनेर निवासी संदीप सिंह (28) कान्होलीबारा में रैक्स सिलिकॉन कंपनी की खदान में काम करता था। 21 अगस्त को शाम करीब 4 बजे काम के दौरान लोडर पर चढ़ते समय पैर फिसलने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी। बेहोशी की हालत में उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिंगना पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
सड़क हादसे में जख्मी युवक ने दम तोड़ा
सड़क हादसे में जख्मी हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। नई कामठी थाने में शनिवार को आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज िकया गया। मृतक आनंद नगर निवासी लखन शंकरसिंह ठाकुर (30) है। 11 अगस्त को लखन िमत्र सुधीर पोटे को छोड़ने रामटेक गया था। वहां से लौटते समय लिहिगांव रोड पर मोटरसाइकिल (एम.एच.-31-सी.डी.-6253) फिसलने से लखन िगर पड़ा। उसके सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई थी। उसे मेयो अस्पताल में भर्ती िकया गया था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।