कृषि सम्मेलन में बांटी गई विविध सामग्री

गड़चिरोली कृषि सम्मेलन में बांटी गई विविध सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-16 10:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,  अहेरी(गडचिरोली)।  पुलिस दादालोरा खिड़की के माध्यम कृषि समृद्धि योजना अंतर्गत नागरी कृति शाखा गड़चिरोली व उपपुलिस थाना पेरमिली के संयुक्त तत्वावधान में उपपुलिस थाना पेरमिली में गुरुवार को कृषि व जनजागरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सैकड़ों नागरिकों को विभिन्न सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के हाथों किया गया। विशेष अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक समीर शेख, अपर पुलिस अधीक्षक सोमय मुंडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल ठाकुर, सीआरपीएफ के पुलिस निरीक्षक आशित रंजन दास, सहायक पुलिस निरीक्षक महादेव शेलार उपस्थित थे। प्रमुख अतिथि के तौर पर पेरमिली के सरपंच किरण नैताम, पूर्व सरपंच प्रमोद आत्राम, शंकर दुर्गे, शंकर कुंभारे, श्रीनिवास बंडमवार, व्यापारी संगठन के अध्यक्ष राजू बोमांवर, मैत्री संस्था के व्यवस्थापक अल्का तलांडी, कृषि अधिकारी प्रशांत राऊत उपस्थित थे। इस समय कृषि अधिकारी प्रशांत राऊत ने खेती विषयक मार्गदर्शन कर कृषि विभाग के मार्फत चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने उपपुलिस थाना पेरमिली के अधिकारी व कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा कर परसबाग मॉडेल यह कुपोषणमुक्त के लिए उत्तम उपाय होने की बात कही। इस समय अतिथियों के हाथों 17 महिलाओं को उज्ज्वला गैस योजना के गैस सिलेंडर का वितरण किया गया। 9 लोगों का बैंक खाता खोला गया, 80 बैग बीज का वितरण, 7 दिव्यांगों को साइकिलें, 22 दिव्यांग नागरिकों को श्रवणयंत्र, 50 महिलाओं को साड़ियां, 78 ई-श्रमकार्ड, युवाओं को वॉलीबाल व नेट समेत जीवनावश्यक सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पेरमिली उपपुलिस थाने के अधिकारी व अंमलदारों ने सहयोग किया।

Tags:    

Similar News