श्रमदान कर विद्यार्थियों ने बनाया वनराई बांध

गड़चिरोली श्रमदान कर विद्यार्थियों ने बनाया वनराई बांध

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-13 08:55 GMT
श्रमदान कर विद्यार्थियों ने बनाया वनराई बांध

डिजिटल डेस्क, आरमोरी(गड़चिरोली)। जीवन में सफलता प्राप्त करने विद्यार्थियों में जिद्द होना चाहिए। विद्यार्थी जीवन में संकटों का सामना कर आगे बढ़ना चाहिए। तभी सफलता हासिल होगी। ऐसा प्रतिपादन उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्डा ने किया। आरमोरी तहसील के कासवी में कृषि कार्यालय के मार्गदर्शन में प्रवीण राहटे मित्र परिवार की ओर से तथा नागरिक व जिला परिषद उच्च माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मार्गदर्शन करते हुए वह बोल रहे थे। कार्यक्रम में वडसा वनविभाग के उपवनसंरक्षक धर्मवीर सालविठ्‌ठल, पुलिस निरीक्षक मनोज कालबांडे, पुलिस उपनिरीक्षक संभाजी झिंझुडे, तहसील कृषि अधिकारी ज्योत्सना घरत, मंडल कृषि अधिकारी अविनाश हुकरे, कासवी के पटवारी माधुरी उईके, कृषि सहायक स्मिता शंभरकर, कल्पना ठाकरे, सरपंच सतीश गुरनुले, संजीवनी फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सूरज चौधरी, पुलिस पटेल बालकृष्ण सडमाके, मुख्याध्यापक अन्वर शेख, शिक्षक गुरुदास लोणारे, विवेक धोटे, साधना कोटरंगे, अंगणवाडी सेविका अंजना गुरनुले, ज्योति कानतोडे, विमुस अध्यक्ष वामन मरसकोल्हे, अजय गुरनुले आदि उपस्थित थे। 


ग्रीष्मकाल में निर्माण होने वाली जलसंकट को ध्यान में रखकर नागरिक व विद्यार्थियों ने श्रमदान कर नाले पर वनराई बांध निर्माण की है। इससे नाले किनारे फसलों का उत्पादन लेने वाले किसानों को सिंचाई के लिए सुविधा होगी। वहीं ग्रीष्मकाल में मवेशी व जगली प्रणियों को पीने की पानी उपलब्ध होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्रिष्णा मटे, रितेश सडमाके, प्रकाश गुरनुले, संतोष कुमरे, निकेश शेंदरे, सचिन कुमरे, शंकर बगमारे, गोविंदा पुसाम, अनिकेत दिघोरे, सुदर्शन सयाम, आसाराम प्रधान, माणिक कोडाप, सुरेश बावणे, कर्मदास गेडाम व कर्मचारियों ने सहयोग किया। कार्यक्रम का समापन अल्पहार से किया गया। इस उपक्रम का नागरिकों ने सराहना किया। 

Tags:    

Similar News