वैष्णव संत रामानुजर के सामाजिक सुधार द्रमुक के दिल के बहुत करीब
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन वैष्णव संत रामानुजर के सामाजिक सुधार द्रमुक के दिल के बहुत करीब
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा है कि वैष्णव संत रामानुजर ने जो सामाजिक सुधार नीतियां समाज के लिए खोजी थीं वे द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के दिल के बहुत करीब है। उन्होंने स्वामी रामानुजर की स्वर्ण प्रतिमा के अभिषेक के लिए आमंत्रित करने के लिए त्रिदंडी चिन्ना श्रीमन्नारायण रामानुज जीयर स्वामी को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने उनके जीवन और समय पर टेली-धारावाहिक की पटकथा लिखी थी।
स्टालिन ने कहा रामानुजर द्वारा प्रवर्तित सामाजिक सुधार हमारे दिल के भी करीब हैं। हमारे सुधारवादी दृष्टिकोणों में से एक में, मेरी सरकार ने तमिलनाडु के मंदिरों में सभी जातियों के अर्चक (पुजारी) नियुक्त किए और मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने में सभी के लिए समानता सुनिश्चित की। स्टालिन ने कहा, मैं तहे दिल से समारोह की शानदार सफलता की कामना करता हूं और कामना करता हूं कि यह समानता की प्रतिमा, राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में बनी रहे। हैदराबाद में वैष्णव संत की 1000 वीं जयंती मनाने के लिए स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी है।
(आईएएनएस)