दो थानों में 40 पुलिस अधिकारी और कर्मियों को लगे टीके
वैक्सीनेशन दो थानों में 40 पुलिस अधिकारी और कर्मियों को लगे टीके
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश और पुलिस अस्पताल के प्रमुख डाॅ. संदीप शिंदे की पहल पर शुरू किए गए "ऑपरेशन चैतन्य" के अंतर्गत रविवार को पहले ही दिन दो थानों में कोविड टीकाकरण की टीम पहुंची। बजाजनगर और सोनेगांव थाने में अस्पताल की टीम ने 12 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सहित 40 लोगों को कोरोना के टीके लगाए, इनमें कुछ अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिवार के लोग भी थे। कुछ ऐसे भी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी थे, जो पहला टीका लेने के बाद दूसरा नहीं ले रहे थे। उन्होंने रविवार को दूसरा टीका भी लगवा लिया है।
पुलिस अस्पताल के प्रमुख डाॅ. संदीप शिंदे सहित 5 सदस्यों की टीम रोजाना 5 थानों का दौराकर वहां पर टीकाकरण करेगी। दैनिक भास्कर ने 26 सितंबर को शहर पुलिस विभाग में 97 प्रतिशत अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा सपरिवार टीकाकरण करवाने के बारे में खबर प्रकाशित किया। उसके बाद भी ये अधिकारी-कर्मचारी आशंकित रहते थे, क्योंकि वे यह बात जानते थे कि उनके थाने में कुछ अधिकारी-कर्मचारी टीकाकरण करवाने से बचते रहते थे। पुलिस अस्पताल ने ऐसे लोगों के लिए ऑपरेशन चैतन्य की शुरूआत कर टीकाकरण कर आशंकित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सभी की दुविधाओं को दूर कर दिया है। अस्पताल की टीम ने बजाजनगर और सोनेगांव थाने का रविवार को दौरा किया। यहां पर टीम ने उन सभी का टीकाकरण किया जो अब तक बचे हुए थे। अॉपरेशन चैतन्य के शुरू होने से पुलिस विभाग में जो 3 प्रतिशत लोग टीकाकरण से बचे हुए थे, अब उन्हें भी टीकाकरण लगने पर पुलिस विभाग में टीकाकरण का प्रमाण सौ फीसदी हो जाएगा। शहर में 33 थाने हैं। करीब 6-7 दिन में पुलिस अस्पताल की टीकाकरण टीम सभी थानों का दौरा कर लेगी। इसके बाद जो लोग बच जाएंगे। उन्हें पुलिस अस्पताल में जाकर टीकाकरण करवाना पडेगा। थानों में टीकाकरण की टीम खुद पहुंच रही है। इससे सरल सुविधा भला और क्या हो सकती है।