ख्रामगांव तहसील में 18 हजार मवेशियों पर टीकाकरण
बुलढाणा ख्रामगांव तहसील में 18 हजार मवेशियों पर टीकाकरण
डिजिटल डेस्क, खामगांव विगत कुछ दिनों से लम्मी बीमारी से कई तहसीलों में हाहाकार मचा हैं। खामगांव तहसील में डेढ़ हजार के करीब मवेशी बीमारी से बाधित हुए हैं। अब तक 30 से ज्यादा मवेशियों की मौत हुई है। किसानों का लाखों रूपयो का नुकसान हुआ हैं। रोग के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए पशुधन खतरे में आने के कारण किसानों समेत पशुपालक संकट से घिरे हैं। वर्तमान स्थिति में बुलढाणा जिले में मवेशियों पर लम्पी बीमारी नजर आ रही हैं। हजारों मवेशी लम्पी बीमारी के घेरे में आए हैं। रोग को नियंत्रण में लाने के लिए शासनव्दारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू है। लेकिन लम्पी का बढ़ते फैलाव को देखते यह प्रयास कम होने का किसानों व्दारा कहा जा रहा हैं। तहसील में सितम्बर के पहले सप्ताह में लम्पी बीमारी से बाधित मवेशी नजर आए। अब तक तहसील में 18 हजार मवेशियों पर टीकाकरण किया गया है। जिसके लिए 17 हजार टीके प्राप्त हुए हैं। तहसील में 71 हजार मवेशी हैं। पशुसंवर्धन विभाग की ओर से मवेशियों का टीकाकरण किया जा रहा है। बाधित मवेशियों को इलाज के लिए रखकर उनकी और ध्यान दिया जा रहा हैं। टीकाकरण एवं उपाय योजना करने के लिए पशुधन विभाग के प्रयास शुरू है। किसान अपने मवेशियों को बचाने के लिए उन पर निगाहे रखी हुए हैं। किसानों का आधार पशुधन खतरे में आने से पशुपालक संकट से घिरा हैं।