CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान- यूपी दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, बिना परीक्षा के प्रमोट होंगे 29 लाख छात्र

CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान- यूपी दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, बिना परीक्षा के प्रमोट होंगे 29 लाख छात्र

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-29 12:53 GMT
CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान- यूपी दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, बिना परीक्षा के प्रमोट होंगे 29 लाख छात्र

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का अधिकारिक ऐलान कर दिया है। कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दसवीं की परीक्षाओं को रद्द करने के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे। इस पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतिम फैसला लिया। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया। उत्तर प्रदेश 10 वीं बोर्ड में रजिस्टर्ड लगभग 29 लाख छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा यानि ग्यारहवीं में प्रमोट किया जाएगा। 

 

 

वहीं, 12 वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार बारहवीं की परीक्षा 3 घंटे की बजाए डेढ़ घंटे की होगी। जिसमें छात्रों को 10 में से सिर्फ 3 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। बता दें यूपी के अलावा देश के अन्य कई राज्यों में दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की जा चुकी है। यूपी बोर्ड के छात्र और अभिभावक भी इसी आधार पर परीक्षाएं रद्द करने की मांग उठा रहे थे। 

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षाओं को रद्द कर रिजल्ट तैयार करने की तैयारियों में जुटा है। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा इतिहास में पहली बार  रद्द की गई हैं। इससे पहले सीबीएसई, आईसीएससीई , एमपी बोर्ड, पंजाब बोर्ड, हरियाणा बोर्ड समेत कई बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया है।

UPMSP ने इसी महीने सभी स्‍कूलों को छात्रों के 9वीं के फाइनल एग्‍जाम के मार्क्‍स ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए 24 मई तक की समय सीमा निर्धारित की गई थी। जिन स्‍कूलों में 10वीं के प्री-बोर्ड एग्‍जाम नहीं हुए हैं, उन्‍हें ध्‍यान में रखते हुए 9वीं के फाइनल एग्‍जाम मार्क्‍स को आधार बनाकर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया गया है।

Tags:    

Similar News