हाईवे पर करते थे बैग लिफ्टिंग,आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

हाईवे पर करते थे बैग लिफ्टिंग,आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-08 10:57 GMT
हाईवे पर करते थे बैग लिफ्टिंग,आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  ग्रामीण क्षेत्र में खासकर हाईवे पर रात के दौरान राहगीरों से बैग लिफ्टिंग के आरोपी आबिद खान हमीद खान (31) मदन चौक, मच्छीपुल कामठी निवासी काे ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी से मोटरसाइकिल सहित कुल 1 लाख 41 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया। 

वराडा शिवार में दंपति  से छीना था हैंडबैग
2 जुलाई की रात करीब 10 बजे के दौरान रामटेक निवासी बबलू सोनकुसरे, पत्नी व बेटी के साथ एक्टिवा से नागपुर से रामटेक लौट रहे थे। इस बीच वराडा शिवार के बंद टोल नाके के समीप पीछे से काले रंग की बाइक पर सवार अज्ञात आरोपी  महिला के कंधे से हैंडबैग छीनकर फरार हो गया था। पर्स में नकद 8 हजार, मोबाइल व गहने सहित कुल 28 हजार 700 का माल छीनने की रिपोर्ट बबलू सोनकुसरे ने कन्हान पुलिस स्टेशन में दर्ज की थी। भादंवि की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 

रामटेक में छुपा था आरोपी
जांच के दौरान आरोपी रामटेक में छुपने की सूचना स्थानीय अपराध शाखा पुलिस को मिली। इसकी जानकारी रामटेक के सहायक पुलिस निरीक्षक विवेक सोनवने को दी गई। सोनवने व सहकारी परि.पुलिस उपनिरीक्षक ओम कारगुलवार व स्टाफ ने आरोपी आबिद खान हमीद खान को रामटेक से हिरासत में लिया। आरोपी से गुनाह में उपयोग की गई बाइक, नकद 3 हजार 500, मोबाइल सेट सहित कुल 1 लाख 41 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया। आरोपी को कन्हान पुलिस के हवाले किया गया। कार्रवाई को नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर, स्थानीय  अपराध शाखा के  पुलिस निरीक्षक  अनिल जिट्टावार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल राऊत, लक्ष्मीप्रसाद दुबे, विनोद काले, शैलेश यादव, अरविंद भगत, सत्यशील कोठारे, प्रणय बनाफर, वीरेंद्र नरड, साहेबराव बहाले व रामटेक के सहायक पुलिस निरीक्षक विवके सोनवने, परि.पुलिस उपनिरीक्षक ओम कारगुलवार व सहकर्मियों ने अंजाम दिया।

Tags:    

Similar News