ग्रीन एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित किया जायेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान!

ग्रीन एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित किया जायेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-25 09:24 GMT
ग्रीन एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित किया जायेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ग्रीन एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। प्रदूषण कम करने के लिए व्यावसायिक वाहनों में सीएनजी के उपयोग को बढ़ाने के उपायों पर भी विचार किया जायेगा।

यह समूह घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक और मोटर वाहनों को प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने के क्षेत्र में कार्यरत है। थिंक गैस की प्रदेश में दो हजार करोड़ रूपये के निवेश की योजना है।

इस कम्पनी द्वारा भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र बगरोदा में एलसीएनजी स्टेशन स्थापित किया गया है। कम्पनी भोपाल,राजगढ़ और शिवपुरी में सिटी गैस वितरण नेटवर्क की दिशा में कार्य कर रही है। विभिन्न संयंत्रों में डीजल-पैट्रोल के स्थान पर सीएनजी के उपयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।

Tags:    

Similar News