राशन कार्ड वितरण समारोह में अव्यवस्था के चलते हंगामा
नारेबाजी राशन कार्ड वितरण समारोह में अव्यवस्था के चलते हंगामा
डिजिटल डेस्क, नेवासा। नेवासा में पंचायत समिति के हॉल में गुरुवार को नेवासा तहसील के नागरिकों के लिए राशन कार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर तहसील के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम में कुछ समय के लिए हंगामा होने से सनसनी मची रही। बता दें कि तहसील के विभिन्न गांवों के राशन कार्ड धारक महीनों से राशन कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे थे लेकिन अव्यवस्था देख नागरिकों ने अपना गुस्सा व्यक्त किया । कुछ समय बाद राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम तहसील कार्यालय में ले जाया गया तथा संबंधित राशन कार्ड को वितरित किया गया । घटना के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक विजय ठाकुर संजय सुखधन को नेवासा थाने लेकर आए, इस वक्त भी संजय सुखधन ने कार्रवाई की मांग की।
इस संदर्भ में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए संजय सुखदान ने कहा कि कार्यक्रम में कोई गड़बड़ी नहीं थी। मंच पर मौजूद अधिकारी,नेता मौजूद नहीं थे,। बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे एवं कोरोना फैलने का बड़ा डर था,सुखदान ने कहा कि,कार्यक्रम सरकारी है तथा इसकी कोई आवश्यकता नहीं है । सुखदान ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की तथा परिसर से निकल गए। उदयन गडाख ने पंचायत समिति के परिसर में सुखदान के साथ विस्तृत चर्चा की और वे भी वहां से निकल गए।