माणिकगड सीमेंट कंपनी में मजदूर की मौत के बाद हंगामा

गश खाकर गिरा माणिकगड सीमेंट कंपनी में मजदूर की मौत के बाद हंगामा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-28 09:08 GMT
माणिकगड सीमेंट कंपनी में मजदूर की मौत के बाद हंगामा

डिजिटल डेस्क, गड़चांदुर (चंद्रपुर)। गडचांदुर स्थित माणिकगड़ सीमेंट वर्कर्स (अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी) में कार्यरत एक ठेका कामगार अचानक चक्कर आकर गिरने उसकी मृत्यु हो गई।   मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा मिले, इसके लिए परिवार के साथ विविध पार्टी के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों ने शव को लेकर गेट के सामने प्रदर्शन किया। पहले मुआवजा फिर शव विच्छेदन यह भूमिका लेने से परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। करीब 11 घंटों के बाद कंपनी प्रबंधन व ठेकेदार ने साढ़े 7 लाख रुपए देने की बात मंजूर की, जिससे हल निकला। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार माणिकगड़ सीमेंट कंपनी में प्रकाश पवार (50) पिछले 20 वर्ष से ठेकेदार के माध्यम से काम करता था। विगत कुछ वर्ष से राहुल कंस्ट्रक्शन के पास वह काम पर था। 26 जनवरी को साढ़े 11 बजे के दरम्यान काम करते समय अचानक चक्कर आकर वह नीचे गिरा। कामगार को उठाकर ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। यह खबर हवा की तरह गडचांदुर परिसर में फैली। विविध पार्टी के पदाधिकारी व सामाजिक संगठनों ने मृतक के परिवार को आर्थिक मदद मिले, इसके लिए ग्रामीण अस्पताल में मांग उठाई। मांग को कोई प्रतिसाद नहीं देने के चलते आखिरकार शाम 6 बजे मृतक का शव माणिकगड़ सीमेंट कंपनी के मुख्य गेट पर रखा गया। कोई अनुचित घटना न हो, इसके लिए गडचांदूर पुलिस ने बंदोबस्त लगाया।

 

Tags:    

Similar News