नए जमाने के साथ यूनिवर्सिटी पढ़ाएगा नए पाठ्यक्रम
नागपुर नए जमाने के साथ यूनिवर्सिटी पढ़ाएगा नए पाठ्यक्रम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हाल के वर्षों में आईटी क्षेत्र के विकास के चलते तकनीक से जुड़े कई हाईटेक पाठ्यक्रमों की मांग बढ़ी है। राज्य सरकार भी प्रदेश के विश्वविद्यालयों को बदलते समय के अनुरूप पाठ्यक्रम शुरू करने को प्रोत्साहित कर रही है। इसी दिशा में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने भी एक कदम उठाया है। विवि ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डेटा साइंस और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी नामक दो नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।
युवाओं के कौशल विकास पर जोर
विवि ने हाल ही में अधिसूचना जारी की है। यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम कुल 2 सेमेस्टर के होंगे। बीई, बीटेक, बीएससी आईटी, बीसीए, एमसीए या अन्य समकक्ष पात्रता वाले विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों से केंद्र और राज्य सरकारें दोनों युवाओं के कौशल विकास पर अधिक जोर दे रही हैं। ऐेसे में विश्वविद्यालयों में ऐसे पाठ्यक्रम शुरू कराए जा रहे हैं, जिनकी वास्तव में उद्योग जगत को जरूरत हो। इन पाठ्यक्रमों के पीछे उद्देश्य विद्यार्थियों को अपडेट करना है। इसके साथ ही विवि ने बीएससी, बीसीए जैसे पाठ्यकमों में भी इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी है, ताकि विद्यार्थियों को किताबों के साथ-साथ फील्ड में कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो, जिससे उनके रोजगार की संभावनाएं बढ़ें।