नागपुर में संघ की राष्ट्रीय समन्वय बैठक कल से
विचार-मंथन नागपुर में संघ की राष्ट्रीय समन्वय बैठक कल से
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक 3 से 5 सितंबर तक रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर भवन में होगी। बैठक में भाजपा सहित संघ से जुड़े सभी प्रमुख संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत व सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले बैठक में शामिल रहेंगे। संघ कार्याें के मामले में इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोनाकाल के बाद संघ कार्यों को गति देने को लेकर सभी संगठनों की दिशा तय की जाएगी।
बैठक महत्वपूर्ण, ब्योरा पेश होगा
संघ से जुड़े एक पदाधिकारी के अनुसार, यह बैठक काफी महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि इसमें संघ से जुड़े सभी प्रमुख संगठन अपने कार्यों का ब्योरा पेश करेंगे। संघ कार्य की संरचना में इस बैठक के महत्व को देखते हुए अलग-अलग स्थिति के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर यह बैठक होती है। सामाजिक, धार्मिक के अलावा जनसरोकार से जुड़े विषयों पर चर्चा होती है। संघ से जुड़े 36 संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी इसमें शामिल होते हैं। कोरोना संकट के चलते मार्च 2020 से नागपुर में संघ की कोई बड़ी बैठक नहीं हुई है। यहां निर्धारित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा को कर्नाटक के बंगलुरु में आयोजित किया गया।
असंतोष भी व्यक्त होगा
खबर है कि संघ से जुड़े कुछ संगठन केंद्र सरकार व भाजपा की कार्यशैली को लेकर असंतुष्ट हैं। उन संगठनों का असंतोष भी व्यक्त होगा। संघ पदाधिकारी का कहना है कि ऐसी बैठकों में विविध संगठनों को अपनी अड़चनें व्यक्त करने का मौका मिलता है। राजनीतिक मामले में भी खुलकर बात होती है। अखिल भारतीय किसान संघ पहले ही असंतोष व्यक्त कर चुका है। किसानों को कृषि उपज का समर्थन मूल्य दिलाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में सड़कों पर आंदोलन की चेतावनी दे चुका है। भारतीय मजदूर संघ निजीकरण को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है। खासकर रक्षा संबंधी विभाग में निजीकरण के प्रयासों का विरोध कर रहा है। इन मामलों को लेकर प्रमुखता से समन्वय की बात हो सकती है। विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती सहित अन्य अन्य संगठनों के अखिल भारतीय सचिव भी बैठक में रहेंगे।
अनौपचारिक समन्वय बैठक
संघ से जुड़े संगठनों में समन्वय के लिए यह अनौपचारिक बैठक हो रही है। सितंबर में समन्वय बैठक होती है, लेकिन 2020 में कोरोना संकट के कारण छोटी बैठक ही हो पाई थी। संघ से जुड़े संगठन सामाजिक कार्याें में योगदान की जानकारी देंगे। कार्यों को गति देने के लिए भी सुझाव लिए जाएंगे। -सुनील आंबेकर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख आरएसएस
आ सकते हैं जेपी नड्डा
संघ की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा आ सकते हैं। हालांकि उनका दौरा तय नहीं हुआ है। भाजपा की ओर से संगठन सचिव बीएल संतोष ब्योरा रखेंगे। कोरोना संकट, पांच राज्याें में चुनाव, निवेश व निजीकरण संबंधी केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रमुख से चर्चा हो सकती है। इससे पहले लखनऊ में चिंतन बैठक हुई थी।