Corona vaccine: सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा के बाद डॉ हर्षवर्धन बोले- कल से पूरे देश में वैक्सीन का ड्राई रन
Corona vaccine: सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा के बाद डॉ हर्षवर्धन बोले- कल से पूरे देश में वैक्सीन का ड्राई रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में कल से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अहम बैठक में चर्चा की। बातचीत के दौरान हर्षवर्धन ने कहा, हम कल से भारत में वैक्सीन का ड्राई रन शुरू करने जा रहे हैं।
Watch Now! Union Minister Dr Harsh Vardhan holds a VC with Health Ministers of all States UTs to review preparedness for nationwide dry run of administering #COVID19Vaccine to be conducted on Jan 8. @PMOIndia @MoHFW_INDIA https://t.co/5FBegk5Yns
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) January 7, 2021
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों और वैज्ञानिकों ने रिसर्च के काम से लेकर वैक्सीन तक लंबा सफर तय किया। देश में वैक्सीन तैयार करने वाले 30 उम्मीदवार हैं। अभी तक दो वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है। हम जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में दो दिनों के लिए ड्राई रन किया था। फिर 2 जनवरी को हमने इस साल सभी राज्यों के 285 जिलों में ड्राई रन चलाया।