कोविड टीकाकरण के तहत नागरिको ने लगवाया सुरक्षा कवच "खुशियों की दास्तां"!

"खुशियों की दास्तां"! कोविड टीकाकरण के तहत नागरिको ने लगवाया सुरक्षा कवच "खुशियों की दास्तां"!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-22 09:00 GMT
कोविड टीकाकरण के तहत नागरिको ने लगवाया सुरक्षा कवच "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में लोगों द्वारा टीकाकरण करवाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले भर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के कवच के रूप में कोरोना वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। जन जागरूकता का परिणाम यह रहा कि स्वप्रेरणा से लोग टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्रों में पहुंच रहे हैं।

ग्राम पंचायत गाता में युवाओं ने उत्साह पूर्वक कोविड-19 का दूसरा डोज लगवाया, टीकाकरण केंद्र पर आये युवा राहुल गुर्जर और जीवन गुर्जर ने उत्साह पूर्वक वेक्सिन का दूसरा डोज लगवाया, टिका लगवाने के बाद युवाओं ने बताया कि आज हमने वेक्सिन का दूसरा डोज लगवा लिया है। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, राहुल ने बताया कि उनके साथ गाँव के अन्य युवाओं नें भी उत्साह पूर्वक सुरक्षा कवच का डोज लगवाया है।

युवाओं ने जिले के नागरिको से अपील की है कि जिन्होंने वेक्सिन नही लगवाई हो वे अपने निकटतम वेक्सिनेशन केंद्र पर आकर सुरक्षा कवच रूपी वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं।

Tags:    

Similar News