बेकाबू एम्बुलेंस ने दो लोगों को उड़ाया, एक मृत
एक्सीडेंट बेकाबू एम्बुलेंस ने दो लोगों को उड़ाया, एक मृत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेकाबू एम्बुलेंस ने दो लोगों को उड़ा दिया। एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा घायल है। घटना से बड़ा ताजबाग रोड पर हुए इस हादसे से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। आरोपी चालक के खिलाफ सक्करदरा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
एक वाहन को भी टक्कर मारी
शाम करीब 6.30 बजे एम्बुलेंस (एम.एच.-40-बी.एल.-9958) का चालक संदेश सुटे (21), बुटीबोरी निवासी शव लेकर जा रहा था। एम्बुलेंस में शव होने से वह सिग्नल तोड़कर तेज रफ्तार निकलने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसने बड़ा ताजबाग स्थित शीतला माता चौक में हाथठेला चालक शेख सलीम शेख रमजान पटेल (59), बड़ा ताजबाग निवासी व अन्य एक 50 वर्षीय राहगीर को उड़ा दिया। गंभीर घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शेख सलीम को मृत घोषित कर दिया। हादसे के दौरान एम्बुलेंस ने एक अन्य वाहन को भी टक्कर मारी। एम्बुलेंस को बेकाबू देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे का पता चलते ही सक्करदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सहायक निरीक्षक इंगले ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया है।