चौरई और परासिया में गांजा बेचती दो महिलाएं गिरफ्तार, 25 अवैध शराब कारोबियों के खिलाफ मामला दर्ज

नशा कारोबारी  चौरई और परासिया में गांजा बेचती दो महिलाएं गिरफ्तार, 25 अवैध शराब कारोबियों के खिलाफ मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-10 10:25 GMT
चौरई और परासिया में गांजा बेचती दो महिलाएं गिरफ्तार, 25 अवैध शराब कारोबियों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  जिले में नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है। नशे के कारोबार और कारोबारियों की धरपकड़ तेजी से की जा रही है। चौरई और परासिया पुलिस ने दो महिलाओं को गांजा बेचते गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देश पर पूरे जिले में कार्रवाई की जा रही है। गांजा की कार्रवाई के अलावा 25 अवैध शराब कारोबियों की धरपकड़ की गई है।
टीआई शशि विश्वकर्मा की टीम ने चौरई के वार्ड नम्बर दस निवासी ललिता पति अमरलाल प्रजापति को 600 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया। जिसकी कीमत दस हजार रुपए आंकी जा रही है। वहीं दूसरी कार्रवाई परासिया टीआई प्रतीक्षा मार्को की टीम ने भट्टी मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय शानू बी पति नवाब खान को650 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया है। दोनों महिला अधिकारियों ने गांजे का अवैध कारोबार करने वाली महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत कार्रवाई की है।

जिले के सभी ढाबों की जांच-

एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देश पर शनिवार रात जिले के सभी होटल और ढाबों की पुलिस टीमों ने औचक जांच की। जांच के दौरान वीडियोग्राफी भी गई। पुलिस टीमों ने ऐसे ढाबा संचालक जो लोगों को शराब परोस रहे थे। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
25 अवैध कारोबारियों से 166 लीटर शराब जब्त-
नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 25 अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ की गई। इन अवैध कारोबारियों से 166 लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की गई। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News