आंगनवाड़ी सेविकाओं को भाईदूज पर दी गई दो-दो हजार रुपए की भेंट 

गोंदिया आंगनवाड़ी सेविकाओं को भाईदूज पर दी गई दो-दो हजार रुपए की भेंट 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-28 12:47 GMT
आंगनवाड़ी सेविकाओं को भाईदूज पर दी गई दो-दो हजार रुपए की भेंट 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया।  आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं को खुश करने के लिए भाईदूज के अवसर पर शासन ने आंगनवाड़ी कर्मियों के खातों में दो-दो हजार रुपए की भाईदूज भेंट जमा की है। गोंदिया जिले की 1805 आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिकाओं को इसका लाभ मिलने वाला है। भाईदूज की भेंट मिलने से सेविका व सहायिकाओं को कुछ हद तक राहत मिली है। सेविकाओं की मांग है कि मानधन में बढ़ोत्तरी कर हमारी आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास करें।  बता दें कि 0 से 5 वर्ष आयु के बालकों के लिए शासन द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र शुरू किया है, जिसमें आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं के मानधन पर नियुक्ति की गई है। इन सेविकाओं के माध्यम से बालकों को सेवा उपलब्ध की जा रही है। इतना ही नहीं तो सेविकाओं के माध्यम से पोषण आहार सहित विभिन्न सेवा कार्य कराए जाते है। लेकिन अल्प मानधन होने से आंगनवाड़ी सेविकाओं में शासन के प्रति निराशा बनी रहती है।

दिवाली पर्व के बाद तीसरे दिन भाईदूज का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह पर्व भाई और बहनों के लिए खास रहता है। बहनों की ओर से भाई को उपहार स्वरूप विभिन्न वस्तुओं की भेंट दी जाती है। लेकिन अल्प मानधन पर काम करने से हमेशा आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका आर्थिक संकट में रहती है। जिसे देखते हुए शासन ने भाईदूज के अवसर पर आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं को दो-दो हजार रुपए की भाईदूज भेंट देने का निर्णय लिया। इस निर्णय के तहत गोंदिया जिले की 1805 आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका व सहायिकाओं के बैंक खातोें में दो-दो हजार रुपए जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिससे सेविकाओं को कुछ राहत मिली है। आंगनवाड़ी सेविकाओं की मांग है कि मानधन में बढ़ोत्तरी कर सेविकाओं की आर्थिक स्थिति  में सुधार लाए।  

Tags:    

Similar News