गणपति विसर्जन दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत

यवतमाल गणपति विसर्जन दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-10 09:15 GMT
गणपति विसर्जन दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत

डिजिटल डेस्क, आर्णी (यवतमाल ) । दिग्रस तहसील के महागांव ग्राम में गणपति विसर्जन के दौरान डूबने से दो किशोरवयीन बालकों की डूबने से मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार आर्णी थानांतर्गत  दिग्रस तहसील के महागांव (कलगांव) ग्राम के समीप नाले में  गणपति विसर्जन करने  के बाद लोग वापस लौट रहे थे इस बीच 2 किशोर गोकुल उर्फ जयवंत दत्ता टेटर (16 ) व सोपान बबनराव गावंडे (16) फिर से नाले में यह देखने गए कि गणपति विसर्जन हुआ या नहीं। नाले के गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही  बालकों को पानी से निकाला गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों बालकों को तुरंत  आर्णी के ग्रामीण अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने  मृत घोषित किया।  गोकुल टेटर के परिजनो को विश्वास नहीं हुआ तो गोकुल को यवतमाल लेकर गये जहां पर भी डाक्टरों ने गोकुल को मृत घोषित किया । गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। घटना से गांव में शोकपूर्ण वातावरण निर्माण हुआ है। ग्राम के पुलिस पाटील देवानंद माधवराव गावंडे की शिकायत पर आर्णी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। थानेदार पितांबर जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक शिवराज पवार किशोर खंडार सह पुलिस कर्मी मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि गोकुल अपने परिवार का इकलौता पुत्र था।  टेटर परिवार का कुलदीपक बुझ जाने से परिवार सदमे में है।

 

Tags:    

Similar News