चोरी के संदेह में दो लोगाें को अधमरा होने तक पीटा

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान चोरी के संदेह में दो लोगाें को अधमरा होने तक पीटा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-22 09:53 GMT
चोरी के संदेह में दो लोगाें को अधमरा होने तक पीटा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। खेत से सोयाबीन चोरी का गुनाह कबूल करवाने के लिए खेत मालिक सहित 7 से 8 लोगों ने मिलकर दो लोगों को लात, घूसे, डंडे और पाइप से बुरी तरह से पीटा। इसके बाद दोनों को वरोरा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को मेडिकल करा छोड़ दिया लेकिन गुनाह कबूल कराने के लिए बुरी तरह से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर पीटने वाले आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को वरोरा थाने के पुलिस सिपाही बालाजी पवार ने बयान के बाद उन्हंे चेतावनी देकर छोड़ दिया है।  पुलिस ने 19 दिसंबर को मामला दर्ज किया है।

वरोरा शहर से 7 किमी की दूरी पर ग्राम आष्टी परिसर में विनोद श्रावण देठे के खेत के शेड में सोयाबीन रखा था। देठे को सोयाबीन चोरी का संदेह हुआ उसी समय संदीप महादेव रागीट और मोहन मुरलीधर ठेंगणे अपनी बाइक से जाते दिखाई दिये। यह देखकर खेत मालिक देठे ने संदेह के आधार पर दोनों के खिलाफ वरोरा थाने में सोयाबीन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवायी। इस आधाार पर वरोरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 461,380,34 के तहत मामला दर्ज किया। अगले दिन 15 दिसंबर को तुलाना निवासी संदीप रागीट, मोहन ठेंगणे को प्लानिंग कर खेत में बुलाकर विनोद देठे ने अपने 7 से 8 साथियों के साथ  चोरी का गुनाह कबूल करवाने रस्सी से बांधकर दोनों को बड़ी बेरहमी से  डंडे और पाइप से पीटा। यह वीडियो में दिखाई दे रहा है। दोनों को पीटने वालों में  6 से 8 लोग शामिल हैं। दोनों को घंटों पीटने के बाद पुलिस के हवाले किया। आरोपियों की अधमरी हालत देख पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए वरोरा उपजिला अस्पताल भेज दिया। मेडिकल के बाद 16 दिसंबर को चेतावनी देकर छोड़ दिया।  वीडियो पुलिस को मिलने के बाद उसकी जांच कर सरकार की ओर से थाने के सहायक फौजदार गणपत गाडगे ने रिपोर्ट दर्ज करायी। इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।  
 

Tags:    

Similar News