रायपुर में कोरोना के दो नए मरीज मिले
कोरोना अपडेट रायपुर में कोरोना के दो नए मरीज मिले
डिजिटल डेस्क, रायपुर। दो साल 9 महीने बाद शून्य पर आंकड़ा पहुंचने के बाद छत्तीसगढ़़ में फिर से कोरोना के मरीज सामने आने लगे हैं। रायपुर में दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बाहरी देशों में कोरोना के मामलों के बढऩे से सरकार अलर्ट है। अब इन नए मिले मरीजों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी ताकि वायरस के वेरिएंट का पता लगाया जा सके। छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मामला 18 मार्च 2020 को सामने आया था। आखिरी बार 13 दिसम्बर को यहां तीन लोगों में संक्रमण पाया गया था। उस दिन एक मरीज को इलाज के बाद स्वस्थ घोषित किया गया। 13 दिसम्बर को प्रदेश भर में 6 सक्रिय मरीज थे। अगले आठ दिनों तक कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। 20 दिसम्बर को प्रदेश में एक भी नया मामला नहीं मिला। लेकिनबुधवार को रायपुर में दो नमूने पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग उनकी हिस्ट्री की पड़ताल कर रहा है।