पैन कार्ड लिंक करते समय ओटीपी भेजकर खाते से उड़ाए दो लाख रुपए

मामला दर्ज पैन कार्ड लिंक करते समय ओटीपी भेजकर खाते से उड़ाए दो लाख रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-25 09:48 GMT
पैन कार्ड लिंक करते समय ओटीपी भेजकर खाते से उड़ाए दो लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, वर्धा।  शहर के बोरगांव मेघे ग्राम पंचायत अंतर्गत गणेश नगर परिसर में इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा पैन कार्ड को खाते से लिंक कराने के चलते ओटीपी भेजकर सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से एक लाख 99 हजार 999 रुपए उड़ा लिए।  फरियादी की शिकायत पर शहर पुलिस थाना में अज्ञात मोबाइल क्रमांक धारक के खिलाफ धारा 66 (ड) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोरगांव मेघे गणेश नगर निवासी फरियादी रेवत मुकाजी गेडाम को 16 नवंबर को मोबाइल क्रमांक पर दोपहर डेढ़ बजे इंटरनेट बैकिंग पूर्ववत शुरू करने के चलते पैन कार्ड लिंक करने के लिए मैसेज आया था। जिसके चलते उस मैसेज को लिंक करने के चलते फरियादी ने इंटरनेट बैंकिंग पर शाम 7.25 को जानकारी भरकर दी। 

जिसके पश्चात मोबाइल पर ओटीपी आया, जिसमें ओटीपी भरकर दिया गया। जिसके चलते फरियादी के एसबीआई खाते से एक लाख 99 हजार 999 रुपए दूसरे खाते में जाने का मैसेज आया। जिसके चलते मो. 917869034314 धारक के द्वारा फरियादी को फंसाया गया।  प्रकरण में शहर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल क्रमांक धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।


 

Tags:    

Similar News