पुलवामा आतंकी हमले में विदर्भ के दो जवान शहीद, एक जवान ने खुद बढ़ायी थी 5 साल सेवा
पुलवामा आतंकी हमले में विदर्भ के दो जवान शहीद, एक जवान ने खुद बढ़ायी थी 5 साल सेवा
डिजिटल डेस्क,नागपुर। पुलवामा आतंकी हमले में विदर्भ से दो जवान शहीद हुए हैं। उनमें एक जवान ने तो सेवाकाल पूरा होने के बाद खुद ही अर्जी कर 5 साल की सेवा बढ़ायी थी। जवानों की शहादत पर गांव व आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल है। जवानों में संजय राजपूत 49 व नितीन राठौड 48 शामिल है। गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में रोष व शोक का माहौल है। सोशल मीडिया से लेकर विविध माध्यमों से लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन का दौर चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार संजय भीकमसिंह राजपूत के पिता नागपुर सीआरपीएफ कालोनी में रहते हैं। पुत्र की शहादत की खबर मिलने पर भीकमसिंह राजपूत परिवार के साथ मलकापुर के लिए रवाना हुए। विदर्भ के मलकापुर के महाकालीनगर में राजपूत परिवार रहता है। संजय राजपूत 115 बटालियन में जवान थे। उनके दो बच्चे जय व शुभम है। नितीन राठोड बुलढाणा की लोणार तहसील के चोरपांगरा निवासी है। वह बटालियन 3 में सेवारत थे। 20 वर्ष पहले सीआरपीएफ में दाखल हुए थे। कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हीं ने अर्ज करके अपना कार्यकाल 5 वर्ष के लिए बढ़ावाया था। शहादत की खबर सुनते की मलकापुर व चोरपांगरा का माहौल गमगीन हो गया है।