विदिशा में दो कार टकराईं, 4 की मौत, 13 घायल
विदिशा विदिशा में दो कार टकराईं, 4 की मौत, 13 घायल
- विदिशा में दो कार टकराईं
- 4 की मौत
- 13 घायल
डिजिटल डेस्क, विदिशा/भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में दो कारें आमने-सामने से टकरा गईं। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और 13 लेाग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। ग्यारसपुर थाने के प्रभारी पंकज गीते ने बताया है कि बुधवार की सुबह आमने-सामने से आ रही दो कारें पीपलखेड़ी के पास टकरा गईं। इस हादसे में दोनों कारों में सवार कुल चार लोगों की मौत हुई, वहीं 13 लोग घायल हुए हैं। इन सभी घायलों केा उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बताया गया है कि दोनों कारों में बाराती सवार थे। एक कार में बाराती विदिशा से सागर की तरफ जा रहे थे, तो दूसरी कार में बाराती सागर से इंदौर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना के दिवंगतों के परिजनों को प्रावधानों के अनुसार आर्थिक सहायता देने और घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.