चोरी की 4 मोटर साइकिल समेत दो आरोपी गिरफ्तार

वाशिम डीबी दल की कार्रवाई चोरी की 4 मोटर साइकिल समेत दो आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-22 10:14 GMT
चोरी की 4 मोटर साइकिल समेत दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वाशिम। वाशिम शहर पुलिस के डीबी दल ने गोपनीय सूचना के आधार पर दो मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से एक लाख 30 हज़ार रुपए मूल्य की चोरी की 4 मोटर साईकिलें भी जब्त की है । वाशिम शहर पुलिस के थानेदार धृवास बावनकर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की 3 वर्ष पूर्व 28 जून 2018 को वाशिम के गंगू प्लाट निवासी शेख मुजीब शेख बाबा (33) ने शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी की 26 जून 2018 की रात को उनके घर के सामने से उनकी एचएफ  डिलक्स मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 37 एक्स 3045 अज्ञात चोर चुराकर ले गया ।  

मामले में वाशिम शहर पुलिस द्वारा भादंवि की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश की जा रही थी की इस बीच 16 अक्टूबर 2021 को स्थानीय बड़ा गवलीपुरा निवासी आरोपी शिवाजी अशोक जाधव (23) को उक्त चोरी की मोटर साइकिल समेत हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । जांच के दौरान उसने गंगू प्लाट से और तीन मोटर साइकिलें चुराने की बात कबूली । जिसमंे से दो मोटर साइकिल बुलडाणा जिले के सिंदखेडराजा के विलास बाबूराव जाधव को तो एक मोटर साइकिल यवतमाल जिले के उमरखेड में जहां वह काम करता था वहाँ रखने की जानकारी दी । आरोपी के कहे अनुसार सिंदखेडराजा से आरोपी विलास बाबुराव जाधव के पास से एचएफ डिलक्स कम्पनी की दो मोटर साइकिलें तथा उमरखेड से एक हिरो हांडा मोटर साइकिल ऐसी कुल 4 मोटर साइकिल बरामद की गई ।

 

Tags:    

Similar News