बदमाशों ने पिस्टल दिखा कर दहशत फैलाई, पुलिस ने दबोचा
बदमाशों ने पिस्टल दिखा कर दहशत फैलाई, पुलिस ने दबोचा
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। माढ़ोताल बस स्टैण्ड के पास दो युवकों ने पिस्टल दिखाकर लोगों में दहशत फैलाई। लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस सक्रिय हुई और फिर पीछा करके पहले तो तालाब की तरफ भागे एक युवक को शासकीय शौचालय के पास पकड़ा। इस दौरान अमित जोशी नामक इस युवक के पास से एक पिस्टल एवं उसमें लोड कारतूस भी बरामद किया गया। अधारताल की अम्बेडकर कॉलोनी में रहने वाला अमित जोशी पुराना बदमाश है। वहीं दूसरे बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस को दौड़ लगानी पड़ी और फिर बस स्टैण्ड के अंदर की तरफ स्थित त्रिदेव स्कूल के पास से उसे पकड़ा गया। न्यू कॉलोनी चेरीताल में रहने वाले देवांश उर्फ नानू जैन के पास से भी पिस्टल के साथ एक कारतूस बरामद किया गया।
हथियार तस्करों की तलाश
अभियान में अमित जोशी एवं देवांश जैन के खिलाफ 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसपी राजेश त्रिपाठी, एसएस बघेल, संजीव उइके ने बताया है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियारों की सप्लाई कहां से हो रही है। उक्त अवैध हथियार तस्करों की तलाश भी की जा रही है। इन बदमाशों को पकड़ने में माढ़ोताल टीआई अनिल गुप्ता, डीआर बेन, स्वदेश गुप्ता, पंचम लाल, राधेश्याम, बसोरी लाल, शैलेन्द्र पांडे, विनीत, रामभरोस साहू, संतोष कुमार, राजेश वर्मा आदि की भूमिका रही।