ट्रक मालिक ने तहसीलदार के सामने गटका जहर

चल रही थी रेत ढुलाई ट्रक मालिक ने तहसीलदार के सामने गटका जहर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-04 13:13 GMT
ट्रक मालिक ने तहसीलदार के सामने गटका जहर

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर । जिले के समुद्रपुर तहसील कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर पौने 3 बजे के दौरान तहसीलदार राजू रणवीर के सामने रेत की अवैध तरीके से ढुलाई करने वाले ट्रक मालिक प्रवीण शंकर रोडे (34) ने कीटनाशक का प्राशन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। दौरान ट्रक मालिक कीटनाशक प्राशन करता देख तहसीलदार राजू रणवीर ने उसे धक्का दिया। जिससे कीटनाशक की बोतल उस के हाथ से छूटकर दूर जा गिरी। मात्र तब तक कुछ प्रमाण में कीटनाशक उस के पेट में जाने से वह अस्वस्थ हो गया। तहसीलदार ने तत्काल प्रवीण को समुद्रपुर के ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया।  अस्पताल में प्रथमोपचार करने के बाद उसे आगे के उपचार के लिए सेवाग्राम के कस्तूरबा अस्पताल में भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मांगगांव के आई अन्नपूर्णा बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर्स का ट्रक क्रमांक एमएच-40-4034 यह बिना अनुमति रेत की ढुलाई करते हुए 22 अप्रैल को पकड़ा गया था। इस ट्रक को समुद्रपुर तहसील कार्यालय में जमा किया गया था।  इस ट्रक को छुड़ाने के लिए ट्रक मालिक प्रवीण शंकर रोडे तहसीलदार राजू रणवीर की अोर मांग कर रहा था। मात्र तहसीलदार ने यह प्रकरण अब मेरे हाथ में नहीं रहने से मैं कुछ नहीं कर सकता एेसा बताया। इस दौरान शुक्रवार को दोपहर पौने 3 बजे ट्रक छुड़ाने की मांग करते समय अचानक अपनी जेब से कीटनाशक की बोतल निकाली और तहसीलदार के सामने जहर गटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। यह देख तहसीलदार ने प्रवीण को धक्का देते ही उस के हाथ से कीटनाशक बोतल छूट गयी। मात्र तब तक दवा का कुछ प्रमाण प्रवीण के पेट में जाने से उसे उलटी हुई और वह जमीन पर  गिर गया। दौरान तहसीलदार ने इस घटना की जानकारी समुद्रपुर पुलिस को देकर तहसील कार्यालय के वाहन से प्रवीण को समुद्रपुर के ग्रामीण अस्पताल में भेजा। अस्पताल में डॉक्टरो ने उस पर प्राथमिक उपचार करने के बाद आगे के उपचार के लिए सेवाग्राम अस्पतालमें रेफर किए जाने की जानकारी है।

Tags:    

Similar News