गोवंश से लोड ट्रक पकड़ा, चालक और मालिक पर अपराध दर्ज

सतना गोवंश से लोड ट्रक पकड़ा, चालक और मालिक पर अपराध दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-26 08:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सतना। रामनगर पुलिस ने गोवंश की तस्करी को नाकाम करते हुए ट्रक पकड़ते  हुए 25 मवेशियों को मुक्त कराया है। टीआई रोहित कुमार ने बताया कि शनिवार रात को गस्त के दौरान बदेरा की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 65 एआर 1691 में गोवंश लोड होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिस पर घेराबंदी कर तलाश शुरू की गई, तभी बड़ा इटमा और देवरा के बीच उक्त ट्रक लावारिश हालत में खड़ा मिला, जिसकी तलाशी लेने पर 25 जीवित गोवंश मिले, तो 4 मवेशियों की लाश हाथ लगी। 

उक्त ट्रक को थाने लाकर खड़ा कराने के बाद मवेशियों को मोहरबा गौशाला में रखवाया गया, तो वहीं ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (घ) मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6/9 और मोटरयान अधिनियम की धारा 63/192ए का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मौके से फरार हुए ड्राइवर और वाहन मालिक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News